Saturday, February 22, 2020

सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने पर बोले यूपी के डिप्टी CM- ये राम जी की कृपा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने का बड़ा भंडार मिलने को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भगवान राम की कृपा बताया है.उन्होंने कहा कि सोनभद्र में सोने का इतना विशाल भंडार मिलना राम जी की कृपा है.

बता दें कि सोनभद्र में करीब 3 हजार टन सोना मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिस पहाड़ी में सोना मिला है, उसका रकबा 108 हेक्टेयर बताया जा रहा है. ई-टेंडरिंग से इसकी नीलामी का आदेश भी जारी कर दिया गया है. भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. इससे पहले, खनिज स्थलों की जियो टैगिंग के लिए सात सदस्यीय टीम गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट 22 फरवरी तक खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौंपी जाएगी.

सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी केके राय ने शुक्रवार को बताया था कि भूतत्व और खनिकर्म विभाग और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की टीम इस कार्य में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि 2005 के बाद इस पर काम शुरू किया गया. रिपोर्ट अभी इसी साल मिली है. इसमें करीब 3 हजार टन सोना मिलने का अनुमान है. सोने की मौजूदा कीमत के हिसाब से इतने सोने का मूल्य करीब 12 लाख करोड़ रुपये होगा.

To Read Complete Story Click Here

No comments:

Post a Comment